राजीव गाधी नवोदय विद्यालय: सामान्य परिचय
राजीव गाधी नवोदय विद्यालय देहरादूनए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से सम्बद्ध एक आवासीय, अंग्रेजी माध्यम का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है। इसकी स्थापना वर्ष 2003 में तात्कालिक मुख्यमंत्री माननीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी द्वारा की गई। विद्यालय की स्थापना का पवित्र उद्ेश्य समाज के सभी वर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुपत गुणवत्तापरक, उत्तम, एवं मूल्यवान शिक्षा के समान शैक्षिक अवसर प्रदान करना है। तात्कालिक राज्य सरकार द्वारा इसीप्रकार के कुल 08 विद्यालय राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थापित किये गये।
अवस्थापनाः
राजीव गाधी नवोदय विद्यालय देहरादून, का प्रारम्भ उत्तराखण्ड राज्य सिंचाई विभाग के विकास नगर अवस्थित एक भवन से किया गया जहा विद्यालय प्रथम 05 माह तक संचालित किया गया। तदुपरांत उ0प्र0 निर्माण निगम द्वारा ननूरखेड़ा स्थित लगभग 09 एकड़ भूमि में नव निर्मित भब्य भवन में प्रतिस्थापित किया गया। जिसमें खुले प्राकृतिक प्रकाश, विद्युतीकृत, एवं शौचालय युक्त कक्षा-कक्ष व हाॅस्टल के अतिरिक्त उत्तम पेयजल, विभिन्न प्रकार के खेल के मैदान, जिमनेजियम, एवम् बहुउद्देशीय हाॅल (भवन), छात्रों एवम् छात्राओं के लिये अलग - अलग आवासीय हास्टल, भोजनालय, इत्यादि की आदर्श व्यवस्था की गई है।
स्थितिः
यह प्रतिष्ठित विद्यालय देहरादून शहर के केन्द्र में अवस्थित है एवम् राज्य व केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों तथा चहुओर सुरम्य व नैसर्गिक प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा है। जहाॅं विद्यालय के उत्तर में विश्व प्रसिद्ध मसूरी के मनाहारी दृश्य हैं वहीं दक्षिण में भारत सरकार की आयुध निमार्ण उपक्रम है। पूरब में रायपुर के घने जंगल एवं रमणिक सहस्त्रधारा प्रपात हैं तो पश्चिम में राज्य शिक्षा व्यवस्था का वाहक - विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड का निदेशालय अवस्थित है। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रांगण भी भरपूर हरियाली, विभिन्न पुष्पों, वनस्पतियों एवं वृक्षों से जीवंत एवं स्वस्थ है। आई0 एस0 बी0 टी0 , रेलवे स्टेशन, अथवा शहर में कहीं से भी विद्यालय तक पहुॅचने के लिये नियमित सींटी बस, टैम्पो, एवं टैक्सी शहर में कहीं से भीे विद्यालय पहुचने के लिये उपलब्ध हैं।
संसाधनः
वर्तमान में विद्यालय में 360 छात्र-छात्राऐं, 01 प्राचार्य, 01 उपाचार्य सहित 22 शिक्षक /शिक्षिकाऐं, 02 लिपिक, 11 अन्य बहुपयोगी कर्मी मिलकर विद्यालय को नित नव क्षितिज की ओर ले जाने हेतु प्रयासरत हैं। विद्यालय में सीनियर सेकेंडरी स्तर पर दो वर्ग विज्ञान एवं वााणिज्य संचालित हैं। विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने हेतु समय समय पर विभिन्न बहु आयामी क्रियाकलापो का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें ई-क्लासेज, स्मार्ट बोर्ड, स्काउट/गाइड, एन0एस0एस0, पुस्तकालय, विशेष कम्प्यूटर प्रयोगशाला, इत्यादि कार्यक्रम का अभिनव प्रयोग कर शिक्षार्थीयों को विशेष शिक्षा व विशेष शिक्षण सामाग्री से युक्त ंिकया है।
......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, देहरादून
.......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
कक्षा-6
.......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
बालक वर्ग-30 बालिका वर्ग-30
........................................................................................................................................................................................................................................................................................................
ग्रामीण (75 )23 शहरी (25 ) 07 ग्रामीण (75 ) 23 शहरी (25 ) 07,
सामा0 अन्य पिछ0 अनु0 अनु0 जन सामा0 अन्य पिछ0 अनु0 अनु0 जन सामा0 अन्य पिछ0 अनु0 अनु0 जन सामा0 अन्य पिछ0 अनु0 अनु0 जन
(1) वर्ग (2) जाति (3) जाति (4) (1) वर्ग (2) जाति (3) जाति(4) (1) वर्ग (2) जाति (3) जाति (4) (1) वर्ग (2) जाति (3) जाति (4)
......................................................................................................................................................................................................................................................................
14 3 5 1 5 1 1 0 14 3 5 1 5 1 1 0
......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
कुल उपलब्ध सीट-60
......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
राजीव गांधी नवादेय विद्यालय ननूरखेड़ा, देहरादून चयनित बालिका-2012-13
......................................................................................................................................................................................................................................................................................................
क्र0सं0 नाम पिता का नाम जन्मतिथि लिंग श्रेणी स्थान ग्रामीण/शहरी
1. कीर्ति राणा ऐ0के0 राणा 01.02.2002 महिला सामान्य
2. सुहाना इलीयास 25.05.2001 महिला सामान्य
3. शिवानी विक्रम सिंह 20.02.2002 महिला सामान्य
4. दिव्या नेगी बी0एस0नेगी 19.01.2002 महिला सामान्य
5. प्रियंका स्रिशवाल गोपाल दत्त स्रिशवाल 29.08.2000 महिला सामान्य
6. पे्ररना पैनूली राजेन्द्र प्रसाद पैनूली 11.09.2011 महिला सामान्य
7. शिवानी सैनी अरुन सैनी 05.02.2001 महिला सामान्य
8. तनिषा ढुकलान त्रिलोकचन्द्र प्रसाद ढुकलान 22.02.2002 महिला सामान्य
9. पल्लवी सजवान जय प्रकाश सजवान 10.11.2001 महिला सामान्य
10. मोनिका रावत अरूण रावत 26.06.2000 महिला सामान्य
11. सुरजीत कौर प्यारे लाल 10.06.2001 महिला सामान्य
12. पूजा शर्मा राम प्रकाश शर्मा 02.04.2001 महिला सामान्य
13. दिप्ती जोशी सुुनील कुमार 05.09.2000 महिला सामान्य
14. सोनम वर्मा देवेन्द्र वर्मा 14.04.2001 महिला अनु0जा0
15. अल्का राजपाल सिंह मेहता 10.02.2002 महिला अनु0जा0
16. नीलम जय बहादुर 17.09.2001 महिला अनु0जा0
17. आॅचल कमल सिंह 03.08.2000 महिला अ0पि0व0
18. दीपांजली स्व0 विष्णु 25.08.2001 महिला अनु0जा0
19. अन्जना महिपाल 18.01.2001 महिला अ0पि0व0
20 सोनाली टीकाराम 25.02.2002 महिला अ0पि0व0
21 ललिता गुड्डू 05.03.2001 महिला अ0पि0व0
22 ईशा जोशी सहजराम जोशी 02.02.2001 महिला अनु0जजा
23 मानसी रानी मनोज कुमार 26.02.2002 महिला सामान्य
24 आयूशी महारा बी0एव0 महारा 27.05.2001 महिला सामान्य
25 समीक्षा रावत जे0एस0 रावत 19.10.2000 महिला सामान्य
26. आरती सकलानी एन0के0 सकलानी 09.01.2000 महिला सामान्य
27 वशिका नेगी सतीस सिंह नेगी 08.06.2001 महिला सामान्य
28 रितू गुप्ता जोगेन्द्र प्रसाद गुप्ता 22.03.2002 महिला अनु0जा0
29 गुरजीत कौर के0 कुमार 24.11.2001 महिला अ0पि0व0
30 अंशिका नौटियाल खुशी राम नौटियाल 09.03.2002 महिला सामान्य
31 आयूष कोटाल योगा सिंह कोटाल 25.10.2001 पुरूष सामान्य
32 सौरभ रावत हरेन्द्र सिहं रावत 02.12.2001 पुरूष सामान्य
33 आबिद खान तुफैल खान 01.10.2001 पुरूष सामान्य
34 सिद्धान्त डोरियाल विशाल सिंह डोरियाल 22.10.2001 पुरूष सामान्य
35 निखिल चैहान गोबिन्द सिंह चैहान 17.09.2001 पुरूष सामान्य
36 अभिषेक सुयाल पिताम्बर सुयाल 09.03.2001 पुरूष सामान्य
37 दीपक सौलंकी दिवान सिंह सौलंकी 01.01.2001 पुरूष सामान्य
38 अरूण मिश्रा दिगम्बर 04.12.2000 पुरूष सामान्य
39 सचिन पंवार प्रेम सिंह पंवार 30.03.2000 पुरूष सामान्य
40 निखिल पाल सुनील कुमार 28.112001 पुरूष सामान्य
41 तेजवीर मखलोगा विजयवीर सिंह 12.11.2001 पुरूष सामान्य
42 सुधांशु धीमान अनिल कुमार 04.05.2001 पुरूष अनु0जा0
43 करन धीमान रमेश कुमार 07.08.2001 पुरूष अनु0जा0
44 रोहित मन्त राम 02.01.2001 पुरूष अ0पि0व0
45 सचिन भारती ध्यानू दास 02.04.2002 पुरूष अ0पि0व0
46 परमजीत सिंह सुरेश कुमार 09.10.2001 पुरूष अ0पि0व0
47 विनोद दलीप सिंह 07.10.2001 पुरूष अ0पि0व0
48 अजीत सिंह सुन्दर सिंह चैहान 04.02.2001 पुरूष अनु0ज0जा0
49 अमन बिष्ट एल0एस0 बिष्ट 01.03.2002 पुरूष सामान्य
50 शेखर पाल महिपार सिंह 09.01.2001 पुरूष सामान्य
51 सुभम पुन्डीर एस0एस0 पुन्डीर 13.02.2002 पुरूष सामान्य
52 मुकुल विनोद 15.04.2001 पुरूष सामान्य
53 करनदीप सिंह धुम सिंह बिष्ट 01.07.2001 पुरूष सामान्य
54 अब्दुल अहमद नियाजुद्दीन 02.09.2000 पुरूष सामान्य
55 हिमांशु कुमार प्रमोद कुमार 13.11.2001 पुरूष सामान्य
56 लक्की सिंह सतवीर सिंह 19.02.2001 पुरूष सामान्य
57 रजत राज ए0आर0 सिंह 05.11.2001 पुरूष सामान्य
58 देवाशीष कश्यप संजय मोहन 07.02.2001 पुरूष सामान्य
59 जितेन्द्र खनेडा श्रीपाल 15.09.2001 पुरूष सामान्य
60 सौरभ सिंह राम सिंह 28.09.2001 पुरूष सामान्य
दिनांक 10.04.2012 के अनुसार कक्षा-6 में प्रवेश की स्थिति का विवरण
बालक वर्ग
-----------------------------------------------------------------------------------------
ग्रामीण बालक &a