राजीव गाॅधी नवोदय विद्यालय देहरादून, का प्रारम्भ उत्तराखण्ड राज्य सिंचाई विभाग के विकास नगर अवस्थित एक भवन से किया गया जहा विद्यालय प्रथम 05 माह तक संचालित किया गया। तदुपरांत उ0प्र0 निर्माण निगम द्वारा ननूरखेड़ा स्थित लगभग 09 एकड़ भूमि में नव निर्मित भब्य भवन में प्रतिस्थापित किया गया। जिसमें खुले प्राकृतिक प्रकाश, विद्युतीकृत, एवं शौचालय युक्त कक्षा-कक्ष व हास्टल के अतिरिक्त उत्तम पेयजल, विभिन्न प्रकार के खेल के मैदान, जिमनेजियम, एवम् बहुउद्देशीय हाल (भवन), छात्रों एवम् छात्राओं के लिये अलग - अलग आवासीय हास्टल, भोजनालय, इत्यादि की आदर्श व्यवस्था की गई है।अवस्थापनाः
राजीव गाधी नवोदय विद्यालय देहरादूनए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से सम्बद्ध एक आवासीय, अंग्रेजी माध्यम का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है। इसकी स्थापना वर्ष 2003 में तात्कालिक मुख्यमंत्री माननीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी द्वारा की गई। विद्यालय की स्थापना का पवित्र उदद्ेश्य समाज के सभी वर्गों के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुपत गुणवत्तापरक, उत्तम, एवं मूल्यवान शिक्षा के समान शैक्षिक अवसर प्रदान करना है। तात्कालिक राज्य सरकार द्वारा इसीप्रकार के कुल 08 विद्यालय राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थापित किये गये।
राजीव गाधी नवोदय विद्यालय: सामान्य परिचयस्थितिःयह प्रतिष्ठित विद्यालय देहरादून शहर के केन्द्र में अवस्थित है एवम् राज्य व केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठित संस्थानों तथा चहु ओर सुरम्य व नैसर्गिक प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा है। जहा विद्यालय के उत्तर में विश्व प्रसिद्ध मसूरी के मनाहारी दृश्य हैं वहीं दक्षिण में भारत सरकार की आयुध निमार्ण उपक्रम है। पूरब में रायपुर के घने जंगल एवं रमणिक सहस्त्रधारा प्रपात हैं तो पश्चिम में राज्य शिक्षा व्यवस्था का वाहक - विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड का निदेशालय अवस्थित है। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रांगण भी भरपूर हरियाली, विभिन्न पुष्पों, वनस्पतियों एवं वृक्षों से जीवंत एवं स्वस्थ है। आई0 एस0 बी0 टी0 , रेलवे स्टेशन, अथवा शहर में कहीं से भी विद्यालय तक पहुॅचने के लिये नियमित सींटी बस, टैम्पो, एवं टैक्सी शहर में कहीं से भीे विद्यालय पहुचने के लिये उपलब्ध हैं।
संसाधनःवर्तमान में विद्यालय में 360 छात्र-छात्राऐं, 01 प्राचार्य, 01 उपाचार्य सहित 22 शिक्षक /शिक्षिकाऐं, 02 लिपिक, 11 अन्य बहुपयोगी कर्मी मिलकर विद्यालय को नित नव क्षितिज की ओर ले जाने हेतु प्रयासरत हैं। विद्यालय में सीनियर सेकेंडरी स्तर पर दो वर्ग विज्ञान एवं वाणिज्य संचालित हैं। विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित इस विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने हेतु समय समय पर विभिन्न बहु आयामी क्रियाकलापो का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें ई-क्लासेज, स्मार्ट बोर्ड, स्काउट/गाइड, एन0एस0एस0, पुस्तकालय, विशेष कम्प्यूटर प्रयोगशाला, इत्यादि कार्यक्रम का अभिनव प्रयोग कर शिक्षार्थीयों को विशेष शिक्षा व विशेष शिक्षण सामाग्री से युक्त ंिकया है।